मयंक बाफना@Ratlam Hit
श्री नाकोड़ा दरबार मंडल मुंबई शाखा रतलाम द्वारा किफायती दर पर नोट बुक वितरण 9 जून को श्री नाकोड़ा मंदीर टी आई टी रोड पर 3 हजार कापीया वितरित की गई। मंडल सदस्य महेश कोठारी ने बताया कि श्री चंन्द्रानद सागर जी महारज श्री की प्रेरणा से श्री मनोज भाई शोभावत, संस्था अक्ष्यक्ष वीगत 18 वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे है, इसी कडी मे श्री नाकोड़ा पाशर्व भैरव पूनम मंडल के सहयोग से यह आयोजन दिनांक रविवार रवीवार सुबह 9.30 बजे श्री नाकोड़ा भैरव देव की आरती कर शुभारंम किया गया। कार्यक्रम की अध्यता श्री नाकोड़ा मंदीर अध्यक्ष श्री प्रकाश जी दरडा एव मुख्य अतिथी सुशील जी नवलखा श्री विजय जी गादिया द्वारा भेरूजी की आरती कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को पुर्ण सफल बनाने मे नाकोडा भैरव देव नवयुवक मंडल के सदस्यो ने महत्व पुर्ण भुमीका निभाई जिसमे गोतम जी मांडोत वैभव पोरवाल राहील जैन हर्ष कोठारी हेमत मेहता राज पोरवाल लक्ष्मी कोठारी कृतिका कोठारी वैभव पारख चंचल कोठारी मुकेश बम कपिल तलेरा निलेश कटारिया नयन मुणत अजीत दख आदी कार्यकर्त ओ ने भरपुर सहयोग दिया एवं श्री नाकोडा पाशर्वनाथ ट्रस्ट मित्र मंडल का भी श्री नाकोडा पुनम मंडल पुरा सहयोग सहरानीय रहा।



