सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागेश्वर तीर्थ पर संपन्न हुआ।
जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई पदादिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए।
स्वागत संचालन प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने किया। राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का स्वागत रतलाम शाखा की ओर से मुकेश पगारिया, जितेंद्र चोपड़ा,राजेंद्र दरड़ा, हार्दिक मेहता ने किया।
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेन शाह ने कहा की जब भी जैन तीर्थ स्थलों की सुरक्षा की बात आएगी तो युवक महासंघ सदैव तैयार रहेगा।

युवक महासंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील जी सिंघी ने सम्बोधित करते हुए कहा की युवक महासंघ के आंदोलनो और सदस्यों की बात को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वयं जाकर बताई और सभी सदस्यों को राष्ट्रहित में आगे की कार्यप्रणाली की योजना बताई। सम्मेदशिखर तीर्थ रक्षा आंदोलन के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री प्रसंन जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवन्त कोठरी, राजेश रांका, निलेश चौरडिया, जितेंद्र मेहता, अनिल कोठारी, कमलेश लोढ़ा,राजेश पोरवाल,रूपेश खिमेसरा,सौरभ मेहता भी उपस्थित रहे।


