सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला के राठौड़ (तेली) समाज द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। थांदला में बसंत पंचमी (13 फरवरी और 14 फरवरी) के दिन नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। विवाह समारोह का उद्देश्य फिजूल खर्ची रोकना, समाज को संगठित करना और नवीन पीढ़ी को सामाजिक परंपराओं से जोड़ने का रहेगा।
सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले वर को सफारी सूट और साफा। वधु को चुनरी वेश, मंगलसूत्र, नाक का कांटा, पायजेब, बिछिया, 25 बर्तन, पलंग और गोदरेज अलमारी भी दी जाएगी। सामूहिक विवाह में शामिल होने का पंजीयन शुल्क 21 हजार रुपए रखा गया है।
जानकारी देते हुए राठौर समाज के पदाधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी को वर और वधू पक्ष का आगमन, सुबह 8 बजे तुलसी विवाह का माताजी पूजन, शाम 7:00 बजे रात्रि भोज, शाम 8:00 बजे महिला संगीत, 14 फरवरी सुबह 8:00 बजे वर पक्ष का आगमन, सुबह 9:00 बजे चल समारोह (गणेश मंदिर से), सुबह 11:00 बजे भोजन प्रसादी और दोपहर 1:00 बजे शुभ लग्न का आयोजन होगा राठौर समाज के पदाधिकारी ने बताया कि तुलसी विवाह के लाभार्थी कचरूलाल कंचन बाई राठौर गरौठिया परिवार रहेंगे। वहीं पदाधिकारी ने बताया कि विवाह संस्कार वैदिक पद्धति द्वारा संपन्न होंगे। विवाह स्थल पर स्वयं के व्यय से आना-जाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए संबंधित राठौड़ समाज के अध्यक्ष शांतिलाल हीरा राठौर (7909667938), सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण मोतीलाल राठौर (9425486285) पर संपर्क कर सकते है।


