सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के सांवरिया सेठ मंदिर पर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ। अन्नकूट महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। महोत्सव की शुरुआत ‘श्री सांवरिया सेठ भगवान’ की प्रतिमा के आकर्षक श्रृंगार और महाआरती के साथ हुई। जिसके पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक पंगत में बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की। जानकारी देते हुए गवली समाज के अध्यक्ष जितेंद्र देवा मोरिया, नन्नू भाई पटेल, भेरूलाल मेहते, दिनेश मोरिया आदि ने बताया कि अन्नकूट का यह 17वा महोत्सव था। उक्त मंदिर पर 14 फरवरी 2022 के दिन धूमधाम से शिव परिवार की स्थापना भी की थी। अन्नकूट महोत्सव में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस के युवा नेता जसवंतसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा, उपाध्यक्ष पंकज राठौड़, पार्षद अखिल जैन, माया सोलंकी, भाजपा मंडल के पदाधिकारी सुनील पणदा, जितेंद्र राठौड़, युवा नेता आनंद चौहान सहित गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों में और समाजसेवी उपस्थित थे।


