सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, ड्रग्स आदि के मामले अब लगातार सामने आते जा रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन भी इन पर नकेल कस रहा है। लेकिन अमन पसंद इस जिले में लगातार मिल रहे अवैध शराब, हथियार और ड्रग्स के मामले कहीं ना कहीं चिंता के विषय भी है।
ताजा मामला झाबुआ की टीचर्स कॉलोनी का है। गुरुवार की शाम को झाबुआ पुलिस ने यहां पर आरोपी प्रकाश पिता रामचंद्र गलानी (उम्र 34) वर्ष के घर से 12 बोर की हाथ निर्मित 5 बंदूक, 315 बोर का हाथ निर्मित एक कट्टा, 12 बोर का हाथ निर्मित एक देसी कट्टा, एयर गन के कट्टे आदि जब तक किए हैं। कुल अवैध हथियारों की संख्या 8 बताई जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी प्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
बड़ी बात यह है कि झाबुआ शहर में इस प्रकार अवैध हथियारों का इतनी बड़ी संख्या में पाया जाना कहीं ना कहीं चिंता का विषय बनता जा रहा है। बता दें कि इसके पूर्व झाबुआ गुजरात बॉर्डर पर लगातार 2 दिन कई कंटेनरों में करोड़ों रुपए की शराब भी जब तक की गई थी। वहीं जिला मुख्यालय पर में कुछ दिनों पहले अवैध रूप से ड्रग्स का नशा करने के बाद विवाद के मामले भी सामने आए थे।


