सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
बीती रात थांदला में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान एमजी रोड पर रखी कई हाथ ठेला गाड़ियों को उन्होंने गिरा दिया। जिसमे ठेला गाड़ियों में कांच के सामान की टूट हुई है।
इस संबंध में पीड़ित ठेला व्यवसाई की ओर से एक आवेदन भी थाने में दिया गया है।
आवेदन देते हुए पीड़ित, पानी—पताशा व्यवसाय दीपक राठौड़ ने बताया कि एमजी रोड पर कई वर्षों से वह पानी पताशा का व्यवसाय कर रहा है। शनिवार की रात में लगभग 1:00 बजे अज्ञात लोगों द्वारा उनकी हाथ ठेला और अन्य लोगों के हाथ ठेले को गिरा दिया। इसके अलावा अज्ञात लोगों द्वारा लोहे के स्टैंड को भी चुरा लिया है।


