रविवार सुबह रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पम्पावती नाले के पुल के नीचे एक युवक की लाश दिखाई दी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की रायपुरिया नगर में झाबुआ चौराहे के पास, झाबुआ रोड पर पुलिया के नीचे एक युवक की लाश है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। समाचार भेजे जाने तक युवक की पहचान नहीं हुई है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या हत्या।


