सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के अति प्राचीन तेजाजी मंदिर पर शुक्रवार की शाम को तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तेजाजी न्यास मंडल द्वारा तेजाजी महाराज का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाए गए। उल्लेखनीय है कि अंचल का तेजाजी मंदिर शहरी और ग्रामीण श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। वर्ष में एक बार यहां तेजाजी महाराज का मेला भी लगता है। मेले में जहरीले जानवरों के काटने के बाद तेजाजी महाराज के नाम से बांधी गई तांतिय भी खोली जाती है।
शुक्रवार की शाम को मनाया गया तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव में किए गए श्रृंगार और छप्पन भोग के लाभार्थी बसंतीलाल हीरा राठौर बने। इस दौरान श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित कथा, भजन, कीर्तन का आयोजन भी किया।

कार्यक्रम में न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़, सचिव पंकज जागीरदार, तेजाजी के सेवक जमनालाल राठौड़, तेजमल राठौड़, सुनील राठौड़, अनिल राठौड़, महेश नानालाल, शुभम कचरूलाल, द्वारका प्रसाद शर्मा, नितेश, राहुल, श्रीमंत अरोड़ा, शांतिलाल राठौड़, शिवम आदि भक्त और मातृ शक्ति उपस्थित थी।


