सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल 6 लोगों को आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 हजार 350 रुपए जब्त किए हैं।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने चर्च मोहल्ला और पद्मावती रपट के पास दबिश दी। जिसमें आरोपी मिक्कू पिता कलजी मचार (46 वर्ष) निवासी नवापाडा कस्बा (2100 रुपए, रवि पिता गलिया मईड़ा (30 वर्ष) निवासी नवापाड़ा कस्बा (₹800), नौशाद अली पिता नासिर खान (40 वर्ष) निवासी नूर मोहम्मद गली थांदला (₹5980), तूफान पिता प्रेमचंद्र बामनिया (34 वर्ष) निवासी मछलीमाता (₹1430), सुनील पिता पास्केल मचार (35 वर्ष) निवासी नवापाड़ा कस्बा थांदला (₹3010), रोशन पिता जोसफ़ माचार (27 वर्ष) निवासी कस्बा नवापाड़ा (₹4030) जब्त किए हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई भी की गई है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, सूबेदार कमल मिंदन, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र दोहरे, प्रधान आरक्षक सीताराम, रेवसिंह, आरक्षक राजेंद्र, नाहरसिंह, छगन, अनिल,भलसिंह, पुखराज सत्येंद्र, आरक्षक चालक कुंवरसिंह, करमसिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि शराब माफियाओं, सट्टेबाजों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


