सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला रोड और बामनिया रेलवे ट्रैक के बीच बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव काफी क्षत—विक्षत अवस्था में है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार मृत युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष की होगी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास एक रेलवे टिकिट भी मिला है। बुधवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक के पॉल नंबर 586 32 —3 बजरंगगढ़ के पास एक युवक का शव है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाना बाकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों की तलाश की जा रही है।


