सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार की रात को कुंदनपुर चौकी क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते नाबालिक लड़कियों को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी देते हुए फरियादी भानुश्री ठाकुर ने बताया कि शनिवार की शाम को उनकी बेटियां चांदनी और यशस्वी घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान आरोपी अखिलेश पांचाल हाथ में फालिया लेकर आया और बेटियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर गया है। मामले में कुंदनपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है वहीं पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है, कि जब मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी तब मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्हें पुरुष पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ कुंदनपुर चौकी में जाना पड़ा।
पूरे मामले को लेकर पुलिस का पक्ष आना अभी बाकी है वहीं आरोपी अखिलेश पांचाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।