सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बुधवार की सुबह थांदला के समीप काकनवानी मार्ग पर 2 बदमाशों ने एक अनाज व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अनाज व्यापारी सुबह 2 लाख 18 हजार रुपए लेकर दुकान पर पहुंचा था। इस दौरान बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर व्यापारी से उक्त रुपए लूट लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश शैतानमल राठौड़ निवासी थांदला, काकनवानी रोड पर बुधवार की सुबह अपनी अनाज की दुकान पर पहुंचे। ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने पहले कपास बिक्री की बात कही। बेचने के लिए लाए कपास को व्यापारी के तोल कांटे पर रखा। इस दौरान बदमाशों ने मौका देखकर व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल दी। व्यापारी द्वारा शोर करने पर बदमाशों ने उन पर पत्थरों से भी हमला किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान मय बल सहित मौके पर पहुंच गए है। इधर वारदात से नगर के व्यापारियों में दहशत फैल गई है।



