सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान शत प्रतिशत हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले मतदाताओं के लिए शासन के निर्देशानुसार 6 नवंबर से मतदान की तिथि निर्धारित की गई थी।
इस दौरान कर्मचारियों द्वारा उक्त मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान करवाया गया। विधानसभा में कुल 28 मतदाता चिन्हित किए गए थे। जिसमे से एक मतदाता की मृत्यु हो गई। इस प्रकार बचे कुल 27 मतदाताओं का मतदान टीम ने घर-घर पहुंचकर संपन्न करवाया।
वही ऐसे कर्मचारी जिनकी चुनाव प्रशिक्षण और चुनाव के दौरान नियुक्तियां लगी है। ऐसे कर्मचारियों का भी मतदान भी विधानसभा में शुरू हो चुका है। जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि थांदला विधानसभा के कुल 354 कर्मचारियों का मतदान 6 नवंबर तक हो चुका है। शासन द्वारा निर्धारित आगामी दिनो में भी उक्त कर्मचारियों के मतदान होना है।


