सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। यातायात नियमों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, नशे के दुष्परिणाम बताने, ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से थांदला पुलिस प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल थांदला में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में युवा विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलवाई गई।
जानकारी देते हुए सूबेदार कमल मिंदल ने बताया कि एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कैलाश चौहान के मार्गदर्शन में उक्त शासकीय स्कूल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों से यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई। साथ ही उन्हें विभिन्न यातायात नियमों के बारे में भी बताया। इसके अलावा नशे के दुष्परिणाम बताते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि नशे से पैसा और स्वास्थ्य दोनों की क्षति होती है। साथ ही समाज में नशाखोर व्यक्ति की छवि भी धूमिल होती है। कई युवा नशे की आदत में पडकर अपना भविष्य बर्बाद कर लेते है।
पुलिस प्रशासन ने युवा वाहन चालकों से अपील की है, कि वह वाहन सावधानी से, धीरे चलाएं। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। सेमिनार में युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलवाई गई।


