सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बुधवार को नवागत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजन करते हुए नगर के विभिन्न मुद्दों के साथ किसानों की समस्या, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि विकासखंड में कहीं भी कोई समस्या हो तो आम नागरिक उनसे तत्काल संपर्क कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि तरुण जैन पृथ्वीपुर, निवाड़ी, मेघनगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। संत नगरी थांदला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की।
अनुविभागीय अधिकारी जैन ने मीडिया को बताया कि शासन की मंशा अनुसार विकास कार्यों को पूरा करना, पुरातत्व धरोहरों को संरक्षित करना, स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाना, अन्नदाता (किसानों) से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जैन ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं, भूमाफियाओं, सट्टेबाजों पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी।


