सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। चुनाव प्रशिक्षण में ट्रेनिंग लेने जा रहे एक कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना हो गई। कर्मचारियों को सिर, हाथ और पैर में चोट आई है। कर्मचारी झाबुआ से पेटलावद चुनाव की ट्रेनिंग हेतु जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ शाखा कल्याणपुर के गोपीचंद बारिया मंगलवार को पेटलावद में चुनाव प्रशिक्षण लेने हेतु स्कूटर क्रमांक एमपी 45 एमआर 2807 से जा रहे थे।
थांदला के समीप गांव मछलईमाता, आईटी कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गोपीचंद बारिया के सर हो हाथ पैर में चोट लगी है।
इस दौरान थांदला से कर्मचारी प्रमोद अग्रवाल और संजय यादव उक्त मार्ग से गुजर रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल कर्मचारी गोपीचंद को थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया।


