सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुरुषों द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में अपनाए जाने वाले साधनों और पुरुष नसबंदी हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से थांदला सिविल अस्पताल में पुरुष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन शासन के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल और मिशन परिवार विकास के अंतर्गत किया गया।
जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने बताया कि पुरुष नसबंदी के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना, भ्रांतियों को दूर करना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था। परिवार नियोजन में पुरुष को भी बराबर सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। सम्मेलन में परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने की बात पर विशेष जोर दिया गया। सम्मेलन में बीईई, बीपीएम, बीसीएम, एएनएम एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।



