सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिला टीकाकरण अधिकारी और मोनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन अधिकारी द्वारा अंचल में जनसेवा शिविर और उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

जानकारी देते हुए प्रभारी बीईई मनोहर पटेल ने बताया कि सोमवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा और प्रणय टेमरे (एम एंड डी) अधिकारी द्वारा थांदला विकासखंड के ग्राम टिमरवानी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में पंचायत के सरपंच, सचिव, सीएचओ, एएनएम और ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में सीएचओ एवं ओमकार गणावा द्वारा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए गए।
अधिकारियों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र खजूरी का भी भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा टेबलेट और मोबाइल को डिवाइस से किस प्रकार कनेक्ट कर पोर्टल पर कार्य किया जाना है इस संबंध में जानकारी भी प्रदान की।


