सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 194 में लगे मतदान दलों का प्रशिक्षण सोमवार से एकलव्य मॉडल स्कूल अगराल में प्रारंभ हुआ।
रिटर्निंग ऑफिसर तरुण जैन ने बताया कि 8 नवंबर तक यह प्रशिक्षण चलेगा। जिसमें 335 मतदान दलों को मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ ही इन मतदान दलों में लगे कर्मचारी डाक मत पत्र के द्वारा अपना मतदान प्रशिक्षण स्थल पर कर सकेंगे।

सोमवार से ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाता जो की थांदला विधानसभा में कुल 28 चिन्हित है। का मतदान घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा किया जा रहा है। इन मतदान दलों के साथ माइक्रो आब्जर्वर को भी लगाया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुल चिन्हित 28 मतदाताओं में से कुल 20 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत थांदला विधानसभा में उमावी नोगांवा के विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बनाकर 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाता को मताधिकार प्रेरित किया। इसमे विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार से श्रखंला बनाकर निर्वाचन प्रकिया से जुड़े विभिन्न प्रतीकों का प्रदर्शन किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने ’लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान’
’उम्र अठारह पूरी है
मत देना जरूरी है’
’नागरिकों की है पहचान
सबसे पहले मतदान’
आदि स्लोगन की तख्तियां अपने हाथो में ले रखी थी।


