सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधानसभा निर्वाचन 2023 के नाम निर्देशन फॉर्म लेने की अंतिम तिथि तक किसी प्रत्याशी के द्वारा नाम निर्देशन फॉर्म नहीं लिया गया। इस प्रकार अब निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 194 में 9 उम्मीदवार हैं।
नाम निर्देशन समय निकलने के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर तरुण जैन द्वारा जनपद सभा कक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली गई। जिसमें सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था। इस बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्याशियों को आचार संहिता का उल्लंघन न करने के साथ ही, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में आय व्यय का हिसाब रखने व समय समय पर निर्वाचन में लेखा अधिकारी को हिसाब प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही यह भी बताया गया की मतदान दलों का प्रशिक्षण दिनांक 6 नवंबर से 8 नवंबर तक होगा। जिसमें मतदान दलों में लगे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
साथ ही प्रशासन की योजना अनुसार 80 से अधिक वर्ष की आयु वाले वृद्धजनों और विकलांग चिन्हित 28 नागरिकों को प्रशासन के सहयोग से घर घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की जरूरी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।


