सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 8 लेन मार्ग आपकी और हमारी प्रगति के लिए बना है। दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने के साथ यह आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। सरकार द्वारा करोड़ो खर्च करकर बनाए गए इस रोड और मध्यप्रदेश के झाबुआ—रतलाम क्षेत्र से होकर गुजरने के कारण कई शहरों के वाहन चालकों का आवागमन भी इस और होगा। ऐसे में झाबुआ और रतलाम जिले के लिए उन्नति के नए द्वार भी खुलेंगे। यह बात गांव कलदेला में पंचायत परिसर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय ने कहीं।

दरअसल पूरा मामला 8 लेन मार्ग पर हो रही पत्थरबाजी से जुड़ा हुआ है। 8 लेन मार्ग पर शरारती तत्वों द्वारा लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन कम हो गया है। वहीं पूरे देश में झाबुआ और रतलाम जिले की छबी भी धूमिल हो रही है।
इसी के चलते उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में शनिवार की शाम को गांव कलदेला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 8 लेन मार्ग से गुजरने वाले विभिन्न गांव के सरपंचों, तड़वियो और कोटवार आदि उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन की और से बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि वे ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखें जो 8 लेन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। ऐसे शरारती तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दे ऐसे शरारती तत्वों की जो सूचना पुलिस प्रशासन को देगा उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा साथ ही घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम रक्षा समिति के सदस्य को भी सक्रिय किया गया।
बता दे की थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मियाटी, कलदेला, नाहरपुरा, भामल, रन्नी आदि गांव आते हैं। पुलिस आने वाले दिनों में 8 लेन मार्ग पर पेट्रोलिंग भी बढ़ाएगी। वही विभिन्न गांव के ओवरब्रिज पर निगरानी भी रखी जाएगी।


