सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मेघनगर। मेघनगर के पास प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। भव्य स्तर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के लिए टेंट के साथ पेयजल और भोजन की विशेष व्यवस्थाएं की गई थी।
जानकारी देते हुए जनपद के सीईओ एएस डाबर और मेघनगर के नगर परिषद सीएमओ राहुल सिह वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के 400 से अधिक जोड़ों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रशासकीय अधिकारी के रूप में पहुँची कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ, मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कलसिह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, रुपसिह भूरिया मुकेश मेहता, बाबू मचार भी विशेष रूप से पहुँचे थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। गायत्री परिवार वह अन्य क्षेत्रों से आए विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ। महिंद्र विकासखंड की विभिन्न पंचायतों के साथ नगर की विभिन्न वार्डों के जोड़ों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्यमंत्री की योजना और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।


