सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर सोमवार की देर शाम जैन सोशल ग्रुप द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में समग्र जैन समाज के चारों अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों का बहुमान भी किया गया। देर शाम तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में जैन सोशल ग्रुप और समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

जानकारी देते हुए जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष इंदु कमलेश कुवाड और महावीर गादिया ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा सोमवार की शाम को नगर के निजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्तवन, तंबोला, बहुमान आदि किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नेहा प्रांजल लोढ़ा और मेघा अंकिता जैन द्वारा मंगलाचरण से की गई। तंबोला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वीटी मनोज जैन और द्वितीय स्थान कुमारी भव्य जैन ने प्राप्त किया। स्तवन आनंद मिंडा, सुरभी श्रीमाल, राजेश गादिया, सीमा शाहजी, नेहल पावेचा प्रदीप जैन (झांसी वाले) ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि मयूर तलेरा, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रतिनिधि पारस मेहता, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष इंदर रुनवाल का बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक संवेदना मेहता ने किया। आभार ग्रुप के कोषाध्यक्ष अक्षय जैन (झांसी वाले) द्वारा किया गया।
प्रचार मंत्री का किया बहुमान
8 वर्ष से ग्रुप में प्रचार मंत्री के रूप में सेवा देने के लिए मिलिंद कोठारी का बहुमान किया गया। उल्लेखनीय है कि कोठारी इसके अलावा विगत कई वर्षों से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के लिए सेवा और प्रचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह रतलाम संघ और थांदला संघ में सक्रिय भूमिका निभाते हुए संत समाज की सेवा, उनके विहार, गोचरी जैसी महत्वपूर्ण क्रियाओं में अपना योगदान दे रहे है।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन स्थल उपलब्ध करवाने के लिए चिराग पीचा, मनीष सिसोदिया और अर्पित लुणावत का आभार प्रकट किया गया।


