श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर भव्य शारदीय नवरात्रि महोत्सव में श्रद्घालु पूरी तरह शक्ति की भक्ति में रम गए हैं। हर तरफ आद्यशक्ति मां नवदुर्गा की आराधना की धूम मची हुई है। सुबह से रात तक बड़ी संख्या में भक्त सच्चियाय माता के दरबार में शीश नवाने पहुंच रहे हैं, वहीं रात में पंडाल गरबों से रोशन हो रहे हैं। पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच उत्सव के छटे दिन शनिवार को देर रात तक डांडिया की खनक, तांलियों की गूंज और गरबा गीतों की स्वरलहरियां गूंजती रही। इससे पूरा माहौल नवदुर्गा उत्सव के रंग में रंग गया।
श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट (36 कोम सेवार्थ ) के तत्वाधान् आयोजित हो रहे नवरात्रि महोत्सव में शनिवार को गरबों का उल्लास अपने पूरे शबाब पर था। अलग-अलग अलहदा रंग के परिधानों में सजीले युवाओं और महिलाओ का उत्साह देखते ही बनता था। रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में सजी युवतियों ने भी जमकर गरबा और डांडिया रास किया। समूचा प्रांगण उमंग, जोश, जुनून, भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। सुमधुर गरबों और भजनों पर लयबद्घ तालियां और डांडियों की खनक ने दर्शकों के कदमों में भी थिरकन पैदा कर दी।
पहले राउंड में तीन ताली गरबा प्रस्तुतियों के बाद दूसरे राउंड में डांडिया रास हुआ। गोल घेरे में गरबा करते हुए प्रतिभागियों ने गति और ठहराव का मर्म एक साथ बयां किया। वहीं बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने भी आकर्षक वेशभूषा में सजकर गरबा और डांडिया रास किया। आयोजन में रतलाम के सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. गोपाल शर्मा एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत गरबा ‘तू तो काली रे कल्याणी मां…’, ‘केसिरया गरबा ना रंग लाग्यों… ‘ जैसे प्रसिद्घ गरबों की तान पर युवक-युवतियों ने जमकर गरबा और डाडीयां रास किया।
वहीं मां अंबिका मंदिर और श्री राम मंदिर पर गरबो का उत्साह देखते ही बनता हैं। दोनों ही मंदिरों पर महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा हैं।
रविवार व सोमवार तीर्थ पर फ्री लक्की ड्रा का आयोजन होगा जिसमें गरबा प्रतिभागियो व दर्शकों को निशुल्क कूपन दिए जायेंगे। उपाहरो की घोषणा रात्रि 12 बजे महाआरती के पश्चात लक्की ड्रा खोले जायेंगे।
2 व 3 अक्टूबर को यह होंगे उपहार
2/10/22
1.अलमारी
2.एलईडी टीवी
3.गैस
4.कुकर
5.प्रेस
6.केन
3/10/22
1.फ्रिज
2.कूलर
3.गीजर
4.कुकर
5.प्रेस
6.केन


