सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला में शनिवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। पर्व की सुबह ईदगाह पर मौलाना इस्माइल कादरी के नेतृत्व में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। पर्व की विशेष नमाज में मुस्लिम समाज द्वारा देश में अमन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ की गई। विशेष नमाज के बाद नागरिकों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से मुस्लिम समाज द्वारा इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माना जाने वाला रमजान माह मनाया जा रहा था। इस दौरान मुस्लिम समाज के सभी वर्गों ने रोजे रखकर इबादत की। पूरे माह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं ईद पर्व पर मुस्लिम बहुल बस्तियों में विशेष सजावट भी की गई।
मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्य गुलाम कादर खान, अब्दुल समद खान, जिला अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अध्यक्ष मोइनुद्दीन खान, कादर शेख, नायब सदर लियाकत खान, नासिर खान ने बताया कि
पर्व के अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया, एसडीओपी रविंद्र राठी, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, कांग्रेस पदाधिकारी आनंद चौहान, जितेंद्र धामन, वीरेंद्र बारिया, पत्रकार राजेश डामोर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के नागरिकों को ईद की शुभकामनाएं दी।

समाज के युवा जावेद खान, जमील खान, शाहिद खान ने बताया कि पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। बच्चों ने नए कपड़े पहन कर, मिठाईयां, चॉकलेट एक दूसरे को देकर पर्व को मनाया। वही ईदगाह पर विशेष नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचकर फातिहा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पर्व के दिन परंपरा अनुसार नगर में कई हिंदू परिवारों ने मुस्लिम परिवारों के घर पहुंच कर ईद की शुभकामनाएं दी।


