सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुलिस ने मंगलवार को बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ा है। मंगलवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है। आरोपी शादी समारोह के बाद एक युवती को जबरन उठाकर अपने साथ गुजरात ले गया था।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संजु उर्फ संजय पिता जगदीश गणावा उम्र 23 वर्ष निवासी मछलीईमाता ने 18 मार्च को गोपालपुरा की एक 22 वर्षीय युवती को जबरदस्ती उसके गांव गोपालपुरा से गुजरात ले गया। जहां आरोपी ने युवती से साथ बलात्कार किया। घटना की जानकारी युवती ने थांदला थाने में दी थी। जिसके बाद आरोपी को धर दबोचा है।
आरोपी संजय गणावा के खिलाफ अपराध क्रमांक 220 धारा 366, 376, 376 (2), 506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


