सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। लाडली बहना योजना पंजीयन केंद्र का सोमवार को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में भी बहनाओं को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 3 में लाडली बहना योजना का पंजीयन केंद्र शुरू किया गया है। केंद्र प्रभारी यश आचार्य ने बताया कि सोमवार को केंद्र पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। बता दें कि उक्त पंजीयन केंद्र में 50 से अधिक लाडली बहनों के पंजीयन हो चुके हैं। निरीक्षण के बाद बंटी डामोर द्वारा लाडली बहना को पंजीयन प्रमाण पत्र दिए गए।


