मयंक बाफना@Jhabua Hit
टेनिस बॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट स्पीड 11 क्रिकेट क्लब, एकता क्रिकेट क्लब, ब्लड डोनेशन टीम थांदला, ग्रीन टीम बामनिया, करणी सेना बामनिया के संयुक्त तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर हो रहे बामनिया में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार मुकाबलों के बीच अंतिम 4 टीमों में एमके वारियर्स, हैरी 11, ब्लैक पैंथर और गोल्डन बुल्स शिरकत करेंगी।
उल्लेखनीय हैं कि इस बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए दर्शक और खिलाड़ी सालभर इंतजार करते है और दिनों दिन दर्शको को भरपूर उत्साह और रोमांच देखने को मिला लगातार प्रीमियर लीग की लोकप्रियता बड़ती देखी गई। इस टूर्नामेंट के चलते मैचों में कई नगद पुरस्कार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के स्वरूप दिए जा रहे है। बहुत शानदार और बहुचर्चित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के ग्राउंड पर भरपूर दर्शक उपस्थित थे। अंतिम दिन बुधवार को भरपूर दर्शको के बीच पूरा मैदान खचाखच भरने की पूरी उम्मीद हैं। मनोरंजन से भरपूर इस प्रीमियर लीग में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसका समापन बुधवार को होगा।
8 फरवरी के मुकाबले
पहला मैच
10.30बजे Mkवारियर्स vs harry11
12 बजे ब्लैक पैंथर vs गोल्डन बुल्स
2 बजे फर्स्ट मैच हारने वाली और दूसरा मैच जीतने वाली टीम
3.30 बजे फाइनल मुकाबला
पहला मैच जीतने वाली और तीसरा मैच जीतने वाली


