सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अपने परिसर और शैक्षणिक कार्य को लेकर कितने लापरवाह है। इसका एक उदाहरण हमें थांदला की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिलता है। प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही से जहां एक ओर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को नुकसान हो रहा है। वही निजी शैक्षणिक संस्थाओं को अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है। प्रभारी प्राचार्य मंगलसिंह नायक ने खुले रूप से इस बात को भी स्वीकारा है कि वह मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं।

पिछले लगभग 5 माह से शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवॉल पर निजी शैक्षणिक कोचिंग संस्थाओं के विज्ञापन लगे हुए हैं। जबकि नियमानुसार शासकीय भवन, परिसर पर और उनकी बाउंड्रीवॉल पर किसी भी प्रकार के निजी विज्ञापन, बैनर, फ्लेक्स लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद निजी शैक्षणिक कोचिंग क्लास का यह विज्ञापन पिछले लगभग 4 माह से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर लगा हुआ है।

ऐसा नहीं कि इस विज्ञापन पर प्रभारी प्राचार्य की नजर नहीं पड़ी हो। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन हैं। यह प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। वही खबर है कि उक्त प्रभारी प्राचार्य रंभापुर (अन्य विकासखंड) से प्रतिदिन थांदला कन्या स्कूल अप- -डाउन कर रहे है। जबकि नियमानुसार संबंधित संस्था के प्राचार्य को मुख्यालय पर ही निवास करना होता है।
खबर है कि उक्त प्रभारी प्राचार्य पूर्व में कन्या माध्यमिक विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ थे। तब भी महाशय अपने पैतृक गांव रंभापुर से ही अप डाउन करते थे।
अब देखना है कि जिले में शैक्षणिक क्षेत्र में गुणवत्ता के लगातार प्रायास कर रहे सहायक आयुक्त गणेश भाबर ऐसे लापरवाह, दबंग और कर्तव्य विहीन प्राचार्य पर क्या एक्शन लेंगे।
नहीं पड़ी नजर, नही करते है मुख्यालय पर निवास
पूरे मामले में मजेदार बात यह है कि झाबुआ हिट से चर्चा करते हुए प्राचार्य मंगलसिंह नायक ने बताया कि उनकी ऐसे किसी विज्ञापन पर अब तक नजर नहीं पड़ी है। यदि ऐसे कोई विज्ञापन है। तो उन्हें हटा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने खुले रूप से इस बात को भी स्वीकारा है कि वे मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। विकास यात्रा पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के कार्यक्रम से बच्चों की 1 दिन की पढ़ाई निश्चित रूप से बाधित होगी। लेकिन यह शासन का आदेश है जिसका हमें पालन करना होगा।


