झाबुआ पुलिस कप्तान पहुंचे बामनिया, ओचक निरीक्षण कर जनता से सीधा किया सवांद
-लोगों से पूछा नवागत चौकी प्रभारी के कामकाम से संतुष्ट हैं या नहीं
-लोगों से पूछा नवागत चौकी प्रभारी के कामकाम से संतुष्ट हैं या नहीं
मंगलवार रात को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन अचानक बामनिया पहुंचे, उन्होंने नगर की सड़कों पर पैदल घुमकर ओचक निरिक्षण करते हुए बामनिया की जनता से सीधा सवांद किया। यातायात समस्या को जल्द ही हल करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने लोगों से सीधे नवागत चौकी प्रभारी के कामकाज से संतुष्ट होने के बारे में पूछा वहीं अवैध शराब बिक्री व सट्टे के बारे में भी लोगों से सीधे ही बात की। उन्होंने लोगों से चर्चा के दौरान कहां कि कोई भी समस्या हो तो सीधे चौकी प्रभारी को बताएं अगर समस्या का समाधान ना निकले तो आप सीधे मुझे भी बता सकते हैं। इस दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल आदि पुलिस बल व मीडियाकर्मी मौजूद थे।


Sign in to your account