मयंक बाफना@jhabua hit
गुरुवार सुबह बामनिया में दर्दनाक हादसा हुआ, कोटा स्टोन भरे एक ट्रक ने रेलवे फाटक को तोड़ते हुए, बाइक सवारों को रोंदा दिया, जिससे एक महिला व एक पुरुष की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करवड के व्यापारी सुभाष भंडारी गंभीर घायल हो गए ।
हादसा हुआ उस समय रेलवे फाटक बंद था। फिलहाल सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों पर यातायात ठप हैं। हादसे के बाद से वाहन चलाक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची है और गंभीर घायल श्री भंडारी को इलाज के लिए ले जाया गया है । आपको बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यह तो गनीमत थीं की हादसे की समय फाटक पर ज्यादा वाहन नहीं थे, और उस समय ट्रेक से कोई ट्रेन या मालगाड़ी नहीं गुजर रही थीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था।






