सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला शासन की महत्ती विकास यात्रा का का शुभारंभ थांदला विधानसभा में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वही संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए भाजपा के युवा नेता संजय भाभर ने बताया की *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मिशन जहा माही नही वहा नर्मदा लाएंगे* पर कर किया जा रहा है।
विकास यात्रा का शुभारंभ अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, यात्रा प्रभारी मण्डल काकानवानी मकन डामोर, सांसद प्रतिनिधी दिलीप कटारा, मंडल अध्य्क्ष कमलेश डामोर, जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामोर, अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव, सीईओ राधा डावर व सरपंच मन्नू डामोर द्वारा किया गया।
विकास यात्रा आगामी दिनों में विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगी और केंद्र, प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को देगी।


