सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शिक्षा के क्षेत्र में हिंदुस्तान दिन-प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को लेकर शिक्षा विभाग सजग है। पढ़ाई विद्यार्थियों के लिए बोझ न बने और वे उत्सुकता से निरंतर पढ़ाई करते रहें। इस हेतु लीड की स्थापना की गई है। लीड का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके विषयों को अलग पद्धति को समझाने का है।
यह बात न्यू हिमालया एजुकेशनल एकडमी में लीड एकडमी एडवाइजर दिशा गोयल ने कही। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि लीड के माध्यम से विद्यर्थियों में सीखने की शक्ति का विकास होता है। इसमें एलगा के लेवल होते हैं। उसके द्वारा विद्यार्थी सीखता और बढ़ता है।
शिक्षक के लिए इस ऐप में सीखने के सभी साधन प्राप्त हो जाते हैं। ताकि विद्यर्थियों को आसानी से समझ आ जाएं।
चेयरमेन बुरहान कल्याणपुरावाला ने बताया कि लीड की पढ़ाई से विद्यर्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। संस्था के प्राचार्य सुहैल अहमद ने उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार माना।



