सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। संत गुरु श्री रविदासजी की जयंती के उपलक्ष्य पर थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस अवसर पर भगवान धनवंतरी एवं डॉ हैनिमैन के चित्र की पूजा की गई। शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशन में, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच एवं निशुल्क आयुष औषधियां वितरण की गई। साथ ही आयुष क्योर ऐप के बारे में बता कर आयुष क्योर एप डाउनलोड करवाया गया। उपस्थित कुपोषित बच्चों को स्वर्णप्राशन की खुराक दी गई। साथ ही आयुष पोषण सम्बन्धित जनकारी दी गई।

आयुष मेले का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य अतिथि लक्ष्मी सुनील पणदा द्वारा किया गया। इसके अलावा नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीन लालजी शाहज, परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौड़, मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, राजू धानक, रोटरी एवं लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर में आने वाले मरीजों को डॉक्टर पंकज खतेड़िया, डॉक्टर बाबू राठौड़, डॉ राकेश अवासिया, डॉ जीवन सोनी, डॉ. वाहिद खान, कंपाउंडर रमेश चौहान, गोविंद मकवाना, गोविंद गहलोत, मीरा बारिया, सुचित्रा भदोरिया, राम बाई जमरा द्वारा सेवा दी गई।
बीएमओ अनिल राठौर के मार्गदर्शन में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का भी विषेश सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर रोटरी क्लब सदस्य द्वारा किया गया।आभार डॉ. बाबू राठौड़ एवं डॉ. पंकज खतेड़िया द्वारा व्यक्त किया। शिविर में कुल 468 मरीजों को लाभान्वित हुए। शिविर में आने वाले मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।


