- सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में सत्र 2023 – 24 में विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया एवं विद्यालय समस्त स्टाफ द्वारा शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने सर्वप्रथम कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि यदि मेहनत हमारी आदत बन जाए तो कामयाबी हमारी किस्मत बन जाती है। मेहनत के दम पर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। समस्त विद्यार्थियों को नवीन शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई के साथ होने वाली समस्त रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को जीवन में योग का महत्व बताते हुए संस्था के योग शिक्षक के मार्गदर्शन में योगा करवाया गया। अंत में विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। 
मेहनत के रंगों से ही कामयाबी की तस्वीर बनती है–प्राचार्य कांकरिया, नवीन प्रोवेसिक बच्चों का किया स्वागत
योग दिवस भी मनाया गया
Leave a comment
Leave a comment


