सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला की अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। शिक्षा जगत हो या खेल जगत विद्यार्थी अपनी क्षमता अनुसार विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के 42 विद्यालयों के बीच आयोजित गोला फेंक प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर, एथलेटिक्स कोच जिग्नेश बामनिया ने बताया कि देवास के ’द सरदाना इंटरनेशनल स्कूल’ में प्रदेश के 42 सीबीएसई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें संस्था के ऋषभ राठौर ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर 42 खिलाड़ियों के बीच में बेस्ट 6वा स्थान प्राप्त किया। अगली प्रतियोगिता में बेस्ट 6 में ऋषभ ने चौथा स्थान हासिल किया। उनका थ्रो 11.82 मी. का रहा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने ऋषभ राठौर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


