सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
बुधवार की दोपहर थांदला की ऋतुराज कॉलोनी से लगभग 3 वर्षीय बालिका गुम हो गई थी। बालिका गुम होने की सूचना जैसे ही थांदला थाने में पहुंची एसडीओपी नीरज नामदेव थाना प्रभारी अशोक कनेश दलबल के साथ सतर्क हो गए। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमों के माध्यम से बालिका की खोजबीन की। वही सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी शेयर की गई।
रात लगभग 10:00 बजे सुखद सूचना प्राप्त हुई कि गुम बालिका रोशनी पिता दिलीप परमार भीमकुंड में मिल गई है। दरअसल बालिका ऋतुराज कॉलोनी अपने निवास से पैदल-पैदल बेड़ावा बस स्टैंड तक पहुंची। यहां बालिका काफी रोने लगी और एक महिला रीना पति हुकीया अमलियार को अपना जान कर उसके पास पहुंच गई। रीना ने बेडवा बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में तलाश की। लेकिन बालिका के परिजनों का पता नहीं चला।
जिसके बाद रीना मानवता के नाते गुम बालिका को अपने घर भीमकुंड ले गई।

सोशल मीडिया के माध्यम से रीना को गुम बालिका की जानकारी लगी। जिसके बाद रीना ने तत्काल इसकी सूचना थांदला थाने पर थी। थांदला थाने से टीम भीमकुंड पहुंची और गुम बालिका रोशनी को थांदला लाया गया।
रात लगभग 10:00 बजे बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों और आम नागरिकों ने थांदला थाना और संपूर्ण स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।


