मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला झाबुआ ने विकास खण्ड पेटलावद के अध्यक्ष के पद पर बामनिया निवासी संजय मखोड़ को नियुक्त किया। वहीं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद के सहायक ग्रेट 3 राहुल सतोगिया को विकास खण्ड सचिव व ग्राम पंचायत रायपुरिया के सचिव तोलसिह निनामा को विकासखण्ड कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष के पद पर डॉ. प्रवेश उपाध्याय सचिव पद पर पृथ्वीपालसिंह चुण्डावत को तहसील सचिव के पद पर और सुरभि वर्मा को तहसील कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।