सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जनपद पंचायत थांदला के सभाकक्ष में गत दिनों अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तरुण जैन की अध्यक्षता में पेयजल संकट संबंधी समस्या को देखते हुऐ समस्त 67 ग्राम पंचायतों के सरंपच की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद सदस्य व अन्य जनगतिनिधि एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी उपयंत्री, जल जीवन मिशन के ठेकेदर उपस्थित थे।
बैठक में एसडीएम तरुण जैन ने अनुपस्थित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस दिए गए। वही ठेकेदारों को कार्यों में गुणवत्ता रखने की हिदायत दी। साथ ही बताया गया कि कार्यों की गुणवत्ता श्रेष्ठ नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बैठक में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम एवं फलियावार पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जलजीवन मिशन अन्तर्गत स्वीकृत कार्य योजना जिनके कार्य पूर्ण हो चुके है। उन पर चर्चा की गई।
जो निम्नानुसार है
1. मियाटी :- स्वीकृत डी. पी. आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका है। किन्तु पानी का सोर्स कम होने के कारण कुछ फलियों में पानी प्रदाय नही हो पा रहा हैं। इस कारण वर्तमान मे बंद है। वर्तमान मे हेण्ड पंपों व कुओं से पानी प्रदाय किया जा रहा है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 15 दिवस मे शेष कार्य पूर्ण कर योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है।
2. देवका : कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु पानी का सोर्स कम होने के कारण वर्तमान मे बंद है। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 15 दिवस मे शेष कार्य पूर्ण कर योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है।
संबंधित ठेकेदार बैठक मे अनुपस्थित है, संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये है।
3. दोलतपुरा :- डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका है। किन्तु भावपूरा व धावडापाडा फलिये मे डी.पी. आर. अनुसार कुछ कार्य शेष है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 08 दिवस मे स्थल निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
4. कुकडीपाडा डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका एक फलिये में कार्य शेष है। वर्तमान मे पानी का सोर्स कम है, इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 15 दिवस मे शेष कार्य पूर्ण कर योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है।
5. खवासा :- डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका ।
6. मुंजाल :- डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका, किन्तु सरपंच द्वारा बताया गया कि तड़वी फलिया, कोडिया फलिया, कटारा फलिया, भूरिया फलिया व माल फलिया में कार्य बाकी है। इस संबंध में एस.डी.ओ.पी.एच.ई द्वारा बताया गया कि शेष फलियों की डी.पी. आर तैयार कर वरिष्ठालय को भेज दी गई है।
7. परवलिया :- स्वीकृत डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका है। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा बताया गया कि परवलिया हेतु पुनः डी.पी.आर तैयार कर वरिष्ठालय को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। भेजी गई डी.पी.आर.संबंधी जानकारी 03 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये। सरपंच द्वारा बताया गया कि दो मोटर पंप की आवश्यकता है इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये गये है।
8. जुलवानिया बडा :- डी.पी.आर अनुसार ग्राम रूण्डीपाडा में योजना स्वीकृत है, किन्तु कुछ फलियों में आपसी विवाद के कारण कार्य अपूर्ण है।
9. हरिनगर – ग्राम पंचायत हरिनगर में कार्य आधा बाकी है। 20 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये गये।
10. थेथम :- डी.पी.आर अनुसार कार्य पूर्ण है, किन्तु पानी का सोर्स कम है 05 फलियों मे कार्य शेष है। इन 05 फलियों हेतु अतिरिक्त डी.पी.आर. तैयार कर भेजने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये गये।
11. सेमलिया नारेला +
टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। मोटर जल गई है। वर्तमान हेण्ड पंप व कुंओं से पानी प्रदाय किया जा रहा है। मोटर दुरूस्ती करवाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये गये।
12. मानपुर :- सरपंच द्वारा बताया गया कि कुछ कार्य शेष है। उक्त शेष कार्य 01 माह में पूर्ण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये गये।
संबंधित ठेकेदार बैठक मे अनुपस्थित है, संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये है।
13. सागवानी कार्य पूर्ण हो चुका है।
14. मकोडिया :- कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु पानी का सोर्स कम होने के कारण बंद है, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये गये है।
15. पांचखेरिया
–
डी. पी. आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा समस्त सरपंचों को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में जहां पर पानी की समस्या हो ग्राम पंचायतों में उपलब्ध टेंकर के माध्यम से पानी प्रदाय करें, ग्राम पंचायत में यदि टेंकर किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है, तो संबंधित से टेंकर प्राप्त कर ग्राम पंचायत में खड़े करवाये
जावें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायतों के पास शासन स्तर से किसी भी योजना का टेंकर प्राप्त हुऐं है। उन सभी टेंकरों का ग्राम पंचायत में लेखा जोखा रखा जावे, यदि किसी ग्राम पंचायत में टेंकर का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित सचिव की रहेगी।
अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि डी. आर. अनुसार निम्नानुसार ग्रामों में वर्तमान में योजना का कार्य चल रहा है, तथा 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मादलदा, कोटडा. रूपगढ, चेनपुरी, पाडाधामंजर कुण्डीयापाडा, वालाखोरी, हमीर फलिया, मछलईमाता, केशरपुरा, नौगावा सोमला, सादेडा, टिमरवानी, भीमकुण्ड बोरडी, सेमलिया चेनपुरी, मछलईमाता (सुतरेटी) नवापाडा कस्बा, नाहरपुरा खेजडा, नारेला, तलावडा, बहादूरपाडा, रूण्डीपाडा, पाटडी, गुलरीपाडा, भामल, चापानेर, नाहरपुरा, आंगलियापाडा, सागवा, झोसली, रोजिया, छायन, वट्ठा, खजूरी, जुलवानिया छोटा, ग्वालरूण्डी, बिडमहुडीपाडा, खांदनखेरियापाडा, हैडावा, नवापाडा, तेजपुरा, अनुपुरा, नौगावा कालिया, भीमपुरी, कलदेला, रतनाली, बालवासा, जुनाखवासा, सेमलपाडा, टाण्डागोली, काकनवानी उपरोक्तानुसार कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये है।
*ग्राम पंचायत खांदन एवं कलदेला के ठेकेदार बैठक में अनुपस्थित है, संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये।*
*बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है, उन कार्यों की गुणवत्ता अच्छी होना चाहिएँ कार्य की गुणवत्ता अच्छी नही होने पर यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही / एफ.आई.आर दर्ज की जावेगी, जिसके लिये आप व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेगे।*
सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि गर्मी में पानी की समस्या अधिक रहेगी। अतः ऐसे हेण्ड पंप की सूची प्रस्तुत करें, जिसमे पानी है, किन्तु पाईप की आवश्यकता है। पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये गये है।
*अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये गये कि जनपद क्षेत्र में स्वीकृत सभी डी.पी.आर ग्रामों की सूची जनपद पंचायत थांदला में तत्काल प्रस्तत करें।*
समीक्षा बैठक में उपरोक्तानुसार पेयजल संकट के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी स्थल का निरीक्षण करेगें तथा उपर्युक्त पाये जाने पर पेयजल समस्या के संबंध मे यथाशीघ्र कार्यवाही शासन के नियम एवं प्रावधान अनुसार कराना सुनिश्चित करें।


