सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार की देर शाम थांदला में कलेक्टर द्वार कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को छात्रावास में कई अनियमितता मिली। जिसमें मुख्य रुप से मीनू अनुसार भोजन नहीं देना, वाटर कूलर बंद मिलना और विगत 4 माह से नोडल अधिकारी द्वारा छात्रावास का निरीक्षण नहीं करना पाया गया। वही निरीक्षण के दौरान चौकीदार भी अनुपस्थित पाया गया। जिस पर कलेक्टर ने काफी नाराजगी जाहिर की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम कलेक्टर तन्वी हुड्डा नगर के मध्य स्थित कस्तूरबा बालिका गांधी छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची। आकस्मिक निरीक्षण से शिक्षा विभाग से जुड़े उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में मिली अनियमितताओं पर काफी नाराजगी जाहिर की। छात्रावास में लगी खिड़कियों में जालिया नहीं पाई गई। मीनू अनुसार भोजन नहीं देना पाया गया। वाटर कूलर बंद होने के साथ ही नोडल अधिकारी कन्या प्राचार्य मंगलसिंह नायक द्वारा विगत 4 माह से छात्रावास का निरीक्षण नहीं करना पाया गया। वही छात्रावास में चौकीदार भी अनुपस्थित पाया गया। इस पर कलेक्टर तनी हुड्डा ने छात्रावास अधीक्षिका बबली सिंगाड और नोडल अधिकारी मंगलसिंह नायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही 3 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार मिल रही है शिकायतें
उल्लेखनीय है कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है। इनमें कहीं साईकिल वितरण में गड़बड़ी, तो कहीं विद्यालय में कई दिनों से शिक्षकों का उपस्थित नहीं होना पाया जा रहा है। तो कही मिड डे मिल को लेकर अनियमितता शामिल है।
जिसे लेकर कलेक्टर तन्वी हुड्डा काफी सतर्क है। वे जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगातार दौरे भी कर रही है।


