सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अंडर – 17 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमालया एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हर्षिल छाजेड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही डबल वर्ग के फाइनल में हर्षिल छाजेड़ एवं अब्बास बोहरा की जोड़ी उप विजेता रही।
जिला स्तर पर चयनित इन खिलाड़ियों द्वारा आगामी दिनों में संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा।
दोनों ही विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया हैं।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सीमा शुक्ला , चेयरमैन बुरहान कल्याणपुरा द्वारा पत्र देकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।


