सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला।शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित हितग्राहियों का ई केवाईसी होना आवश्यक है। कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न हो इसके लिए शासन ने ई केवाईसी को पूर्ण करने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत के अधिकारियों और सचिवों को सौंप रखी है। लेकिन अधिकारी और सचिव ई केवाईसी को पूर्ण करने के लिए जमीनी स्तर पर कितने सजग हैं इसका उदाहरण हमें 18 अप्रैल शुक्रवार को देखने को मिला जब अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन जमीन स्तर पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान एसडीम तरुण जैन पंचायत झारनी में समग्र ईकेवाईसी पिछले 15 दिनों में मात्र 12 समग्र ई केवाईसी करने और अपेक्षित प्रयास नहीं किए जाने के कारण ग्राम पंचायत झारनी के सचिव दिलीप डामोर का 15 दिवसीय वेतन काटने के निर्देश जनपद पंचायत मुख्य कार्यालय अधिकारी को दिए गए।
वहीं ग्राम पंचायत झोसली में निरीक्षण के दौरान समग्र ई केवाईसी 15 दिनों में मात्र 5 ई केवाईसी करने एवं अपेक्षित प्रयास नहीं किए जाने के कारण ग्राम पंचायत झोसली के सचिव का 15 दिवसीय वेतन एवं रोजगार सहायक रतन सिंह डामोर का सात दिवसीय का वेतन कटौती के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए ।
- इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराडिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


