सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिलेभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 21 जुलाई से 5 अगस्त तक विद्यालय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं।
बुधवार को थांदला इकाई द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर नवीन सदस्य बनाए गए। वहीं नियमित थांदला इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछलईमाता में नवीन सदस्यों को जोड़ा गया।

झाबुआ जिला संगठन मंत्री मोहित मुरै ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की अभाविप संगठन शिक्षा के साथ साथ क्षेत्र में ही नहीं अपितु राष्ट्र पुनर्निर्माण ध्येय के साथ समाज में कार्य करता है। अभाविप विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। विद्यार्थी परिषद् एसएफडी, एसएफएस, मेडिविजन, खेलो भारत आदि अनेक प्रकार के गतिविधि आयाम चलाती है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए कार्य कर सकते हैं करते हैं।
साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी परिषद के सदस्य बनकर राष्ट्रहित कार्यों में अपनी सहभागिता देने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व नगर सह मंत्री प्रियांशु राठौर, युवराज परमार और अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


