सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रविवार को लाभ पंचमी के अवसर पर परम्पनुसार बांके बिहारी मंदिर में नागर समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।गिरिराजधरणजी की झांकी को 56 भोग लगाए गए।

आपको बता दे की अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी स्व.कृष्णकांत पन्नालाल नागर का परिवार पिछले कई वर्षों से है।
लाभ पंचमी के अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। महाआरती के बाद गिरिराजधरणजी की झांकी को 56 भोग लगाए गए।महाआरती से पूर्व सिद्धेश्वर रामायण मंडल काकनवानी और नागर समाज के नवयुवकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसे श्रद्धालुओं द्वारा काफी सराहा गया।
आयोजन में थांदला, झाबुआ, पिटोल, पेटलावद सहित उज्जैन के श्रद्धालुओं ने भी महाआरती में भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की।
नागर समाज द्वारा बांके बिहारी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया
गिरिराजधरणजी झांकी को लगाए 56 भोग
Leave a comment
Leave a comment


