सिद्धार्थ कांकरिया@ थांदला
थांदला – एस.जी.एफ.आई. जिला स्तरीय बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो फ्लॉवरलेट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, थांदला एंव बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता शारदा विद्या मंदिर, झाबुआ में आयोजित हुई। जिसमें अणु पब्ल्कि स्कूल के बालक आयु वर्ग-17 में जीत भट्ट एवं दक्क्ष दुबे एवं बालिका आयु वर्ग-17 में स्टानिया मदानु, हर्षिता जैन, न्यासा भुरीया, हर्षिता सक्सेना, अन्सलीन अजीसन ने का चयन जिला स्तर से संभागीय स्तर के लिए हुआ हैं। संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा बास्केटबॉल कोच मन सिंह पंवार एवं चयनित बच्चों को बधाँई देते हुए संभागीय स्तर पर भी विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की कामना की।


