सिद्धार्थ कांकरिया थांदला
थांदला। संत नगरी थांदला में मूक पशुओं की सेवाओं के लिए हर कोई आगे रहता है। रविवार को इसका उदाहरण हमें देखने को मिला।
नगर के वार्ड क्रमांक 15 में एक आवारा मवेशी के टूटे पैर को जोड़ने के लिए पार्षद, समाजसेवी और पशु विभाग आगे आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 में पिछले कुछ दिनों से एक आवारा गाय का पैर टूट गया था। रविवार को पार्षद सुधीर भाबर समाजसेवी विपिन डामोर की नजर इस गाय पर पड़ी।

उन्होंने तत्काल पशु विभाग के चिकित्सक डॉ. महेश खराड़ी से संपर्क किया। डॉ. खराड़ी के निर्देश पर वैक्सीनेटर पीएस खरे तत्काल मौके पर पहुंचे। पार्षद भाबर, समाजसेवी विपिन डामोर, नगर परिषद के कर्मचारी गौरव सिसोदिया, रवि डागर, महेश और अन्य नागरिकों की मदद से उक्त गाय को पकड़कर उसका सफलतापूर्वक उपचार किया गया। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेटर पीएस खरे समय-समय पर मुख पशुओं की सेवा में कार्यरत रहते हैं। इन कार्यों के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रमों में खरे को पुरस्कृत भी किया गया है।


