सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है। कार्यशाला में नवीन उद्योग की स्थापना के लिए उद्योगपतियों, व्यापारियों और इच्छुक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला थांदला जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2:00 बजे होगी।
कार्यशाला में उद्योग की स्थापना के इच्छुक उद्योगों का पंजीयन किया जाकर, उन्हें शासन से दी जाने वाली सुविधाओं, भूमि आवंटन हेतु क्लस्टर, विकास योजना के नियम, प्रक्रिया आदि को विस्तार से समझाया जाएगा।
कार्यशाला में उद्योगपति, व्यापारी, मंडी व्यापारी और इच्छुक नागरिक उपस्थित होकर अपना निशुल्क पंजीयन भी करवा सकते हैं।


