सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार की देर शाम थांदला काकनवानी मार्ग के बीच गांव जुलवानिया में सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा डंपर से हुआ और नाराज ग्रामीणों ने डंपर को कथित रूप से जला दिया।
जानकारी के अनुसार कमलेश पिता जोगड़िया डामोर निवासी खांदन अपनी पत्नी रोशनी के साथ बाइक से जा रहे थे। इस दौरान कथित डंपर क्रमांक जीजे 24 एक्स 1742 के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कमलेश और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। रविवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर लिया गया है। इधर घटना के बाद कथित डंपर चालक मौके से डंपर लेकर गांव देवका पहुंच गया। जहां नाराज ग्रामीणों ने संदिग्ध डंपर को जला दिया। हालांकि डंपर जलाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।