सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 7 दिसंबर 2023 को थांदला से चोरी गई बाइक को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 9 दिसंबर (2दिनो में) को पकड़ लिया है। आरोपी थांदला के समीपस्थ गांव देवीगढ़ का है। चोरी गई बाइक को आरोपी के घर से जब्त भी कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया ने बताया की फरियादी कामरान पिता सलीम खान की डीलक्स बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी। जिसका लॉक तोड़कर अज्ञात चोर 7 दिसंबर को चुरा ले गया। इस दौरान आरोपी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बाइक ले जाते हुए कैद हो गया था।

घटना के बाद एसपी आगम जैन, एएसपी प्रेमलाल कुर्वे और एसडीओपी रविंद्र राठी के निर्देशन पर कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना से पाया गया कि उक्त घटना में भोदरा पिता माला पारगी निवासी देवगढ़ आंबापाड़ा की संलिप्तता हो सकती है। इस आधार पर भोदरा से सख्ती से पूछताछ की गई। जिस पर उसने उक्त जुर्म को करना स्वीकार है। भोदरा को 9 दिसंबर को के दिन न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया, सउनि महावीरसिंह, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह चौहान, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 451 मनीष, आरक्षक 133 नाहरसिंह, आरक्षक 558 अखिलेश अस्के की मुख्य भूमिका रही।


