सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला और खवासा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटी को धरदबोचा है। बता दे इनमें से एक वारंटी पर 3 हजार रुपए का इनाम भी था।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि एसपी अगम जैन और एसडीओपी रविन्द्र राठी के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई।
बदिया उर्फ वजिया पिता सकरु कटारा उम्र 40 वर्ष निवासी तलावली को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा। चौहान ने बताया कि उक्त आरोपी बदिया वर्ष 2015 से फरार चल रहा था बदिया पर अपराध क्रमांक 24/15 धारा 294, 323, 506, 341, 34, 325, 427 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध थे। आरोपी पर 3 हजार का इनाम भी था।
वही आरोपी रवि पिता छोगालाल चमार निवासी ग्राम करमोदा थाना बिलपांक जिला रतलाम को खवासा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रवि पर अपराध क्रमांक 578/ 16 धारा 4, 6, 9 गोवंश पशु क्रूरता अधिनियम एवं 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था। आरोपी वर्ष 2016 से फरार चल रहा था।

दोनों ही मामलों में थाना प्रभारी कैलाश चौहान, उपनिरीक्षक कुंवरसिंह रावत, हेड कांस्टेबल रुपेश गरवाल, आरक्षक अनिल, छगनसिंह, राहुल जमरा, अक्षय, करमसिंह, खवासा चौकी प्रभारी नवलसिंह बघेल, आरक्षक भूरसिंह, रवि डावर, दिनेश गामड़, सैनिक मिट्ठू सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।


